अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो आपके लिए यही सही मौका है । जी हां, आप 10 हजार रुपये से कम कीमत में realme C53 को खरीद सकते हैं । realme C53 के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट कम कीमत में खरीदा जा सकता है । दरअसल, कंपनी का यह फोन 11,999 रुपये में ऑफर किया जाता है । अगर आप realme C53 फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदते हैं तो प्राइस ऑफर और कूपन ऑफर के बाद यह आपको 9499 कूपन प्राइस पर मिलेगा ।
खूबियां
realme C53 में मिनी कैप्सूल फीचर मिलता है । यह आईफोन के डायनैमिक आइलैंड जैसा फीचर है । इसके साथ यूजर को battery status, data operation, और step stats की जानकारी डिस्प्ले पर नजर आती है ।
यह फोन7.99 mm अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ लाया गया है ।
realme C53 को यूजर दो अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन चैंपियन ब्लैक और चैंपियन गोल्ड में खरीद सकते हैं ।
कंपनी का दावा है कि realme का यह फोन 150 वॉल्यूम के साथ पार्टी और आउटडोर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है ।