मोहम्मद नबी
ऑलराउंडर मोहम्मद नबी बुधवार को दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए। 314 रैंकिंग के साथ अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी आईसीसी वनडे रैंकिंग में अव्वल ऑलराउंडर बन गए।
उन्होंने शाकिब अल हसन को 4 रेटिंग अंकों से पिछे छोडते हुए यह स्थान हासिल कर लिया। श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के पहले मैच में 136 रन की पारी खेलने के बाद पहला स्थान हासिल किया है ।
2023 में मोहम्मद नबी ICC वनडे ऑलराउंडर ऑफ द ईयर भी चुने गए थे।मोहम्मद नबी वनडे क्रिकेट में 2000 रन और 300 विकेट लेने वाले पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ी हैं।10000 रन और 400 विकेट लेने वाले नबी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10वें नम्बर के खिलाड़ी हैं।
शाकिब ने पिछले साल ONEDAY विश्व कप के बाद से ही कोई ONEDAY मैच नहीं खेला है। शाकिब अल हसन 1739 दिनों से इस स्थान पर थे। शाकिब 310 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।उनसे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाडी तिलकरत्ने दिलशान के नाम पर था।