क्या आपका भी लैपटॉप और कंप्यूटर इस्तेमाल करते हुए गर्म हो जाता है। कई बार तो ऐसा भी लगता है कि लैपटॉप ओवर हीटिंग के कारण फट न जाए। अगर आपके लैपटॉप में भी इसी तरह की परेशानी सामने आ रही है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि लैपटॉप और कंप्यूटर किन वजहों से गर्म होते हैं और कैसे आप इनकी गर्म होने की समस्या को दूर कर सकेंगे।
इस वजह से गर्म होता है लैपटॉप
हर लैपटॉप में वेंटिलेशन के लिए एक सिस्टम दिया गया होता है। जो वेंटीलेशन सिस्टम होता है वो लैपटॉप के अंदर बनने वाली हिट को बाहर निकाल कर सिस्टम को ठंडक पहुंचाता है लेकिन अगर किसी कारण यह वेंटीलेशन सिस्टम सही तरीके से काम नहीं करता है तो लैपटॉप गर्म होने लगता है।
वेंटिलेशन को करें साफ
अगर आपका भी लैपटॉप गर्म हो रहा है तो आप वेंटीलेशन सिस्टम को साफ करें। वेंटीलेशन सिस्टम पर जमी धूल और मिट्टी की वजह से कई बार ये ठीक से काम नहीं करता है और गर्म लैपटॉप गर्म होने लगता है। एक मुलायम ब्रश से लैपटॉप के पार्ट्स को कुछ समय के अंतराल में साफ जरूर करें।
चार्जर की क्वालिटी का ख्याल रखें
अगर आपका लैपटॉप गर्म हो रहा है तो उसका एक कारण गलत चार्जर हो सकता है। कई बार लोग अपने लैपटॉप में दूसरों के लैपटॉप का चार्जर इस्तेमाल करने लगते हैं। और इस वजह से भी लैपटॉप गर्म होने लगता है। इसलिए ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें।
ओवरचार्ज ना करें
कुछ लोग लैपटॉप पर काम करते हुए चार्जर को ऑन रहने देते हैं और जब तक काम करते हैं तब तक उसे हटाते नहीं है। इससे भी लैपटॉप में गर्म होने की समस्या रहती है। ओवर चार्ज होने की वजह से लैपटॉप गर्म होने लगता है ऐसे में ध्यान रखें कि अगर लैपटॉप चार्ज हो गया है तो इसे चार्जिंग से हटा दें।
Disclaimer: लेख में लिखी बातें सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इस तरह किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करते हैं.