जब हम कोई नया फोन खरीदते हैं तो वो बहुत ही स्मूद चलता है। किसी भी तरह की परेशानी हमें फोन को चलाते समय नजर नहीं आती लेकिन जैसे-जैसे फोन पुराना होता जाता है फोन में कई तरह की परेशानियां होने लगती है। कई बार तो फोन इतनी बुरी तरह से हैंग होने लगता है कि मन करता है कि उसे कहीं फेंक दें। अगर आप भी अपने फोन के हैंग होने की समस्या से परेशान हो चुके हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे यह परेशानी दूर हो सकती है…
ऐप्स को करें अनस्टॉल
कई लोगों को आदत होती है कि वह बहुत सारे ऐप्स अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रख लेते हैं। इन ऐप्स का यूज नहीं होता लेकिन बावजूद इसके फोन में ये डाउनलोड करके रखे होते हैं। जरूर से ज्यादा ऐप डाउनलोड होने के कारण भी फोन के सॉफ्टवेयर पर इसका बुरा असर पड़ता है। ऐसे में जिन ऐप की जरूरत हो उन्हें ही डाउनलोड करें। जो ऐप्स इस्तेमाल नहीं हो रहे हो उन्हें अनस्टॉल कर दें। इससे मोबाइल की स्पीड बेहतर हो जाएगी।
बार-बार गर्म हो जाता है लैपटॉप?, जानें कारण और सॉल्यूशन
कुछ लोगों को अपने फोन पर एनीमेटेड और लाइव वॉलपेपर लगाना पसंद होता है। यह भी फोन हैंग होने की एक वजह है। एनिमेटेड और लाइव वॉलपेपर फोन के रेम की परफॉर्मेंस पर बुरा प्रभाव डालते हैं। इसलिए फोन पर आपको नॉर्मल वॉलपेपर लगानी चाहिए।
फोन की स्टोरेजको रखें खाली
फोन में कई बार हम ढेर सारे वीडियो और फोटोज भर के रख लेते हैं। कई लोग तो मूवीज भी डाउनलोड करके फोन में रखते हैं। इससे भी फोन हैंग होता है। ऐसे में फोन की मेमोरी को जितना हो सके खाली रखें। मेमोरी जितनी खाली होगी उतना आपका फोन बिना हैंग के चलेगा।