टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस गंभीर बीमारी का सामना करते हुए एक्ट्रेस कमजोर नहीं पड़ी बल्कि खुद को और भी हिम्मतवाला बन चुकी हैं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बाद भी एक्ट्रेस एक के बाद एक कई शो में पहुंच रही हैं और अपना जलवा बिखेर रही हैं। हाल ही में टीवी की संस्कारी बहु अक्षरी यानी हिना खान एक इवेंट में पहुंची जहां पर उन्हें कश्मीरी कुड़ी बने हुए देखा गया। एक्ट्रेस ने इस इवेंट के दौरान गुलाबी कलर का एक कुर्ता सेट पहना हुआ था।
यह कुर्ता सेट ‘तुल पल्लव’ ब्रांड का है। इस ड्रेस पर कश्मीरी कश्मीर की ‘टिल्ला’ कड़ाई की गई है। पिंक सूट पर गोल्डन कलर से की गई ‘टिल्ला’ कढ़ाई हिना खान की इस ड्रेस को और भी खूबसूरत बना रही है। हिना खान की ड्रेस तो खूबसूरत है ही साथ ही उन्होंने हैवी इयररिंग्स-अंगूठियों और हिल्स के साथ अपने इस लुक में और चार चांद लगा दिए हैं।
Also Read: चेहरे को वक्त से पहले बूढ़ा बना देते हैं ये 5 तरह के फूड्स
बता दें, इस इवेंट में एक्ट्रेस हिना खान के साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से लेकर अनन्य पांडे भी पहुंची थी लेकिन हिना खान ने अपने लुक से सभी को पीछे कर दिया है। बता दें कि एक्ट्रेस इससे पहले एक इवेंट में दुल्हन की तरह सज धजकर एक रैंप वॉक में नजर आई थी। एक्ट्रेस का वो लुक भी लोगों को काफी पसंद आया था। एक्ट्रेस कैंसर से जूझते हुए भी जो हिम्मत को दिखा रही है लोग उसकी काफी सराहना कर रहे हैं और एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की कामना कर रही हैं।