सर्दी का मौसम अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है लेकिन अभी भी नहाने के लिए पानी गर्म करने की जरूरत पड़ रही है। ज्यादातर लोग ठंड के दिनों में नहाने के लिए पानी हीटिंग रॉड से गर्म करते हैं। इससे पानी जल्दी और आसानी से गर्म हो जाता है। लेकिन कई बार लोग हीटिंग रॉड का इस्तेमाल करते हुए कई गलतियां कर बैठते हैं जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। आज हम आपको ऐसी ही 5 बातों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको हीटिंग रॉड का इस्तेमाल करते हुए ध्यान में रखनी चाहिए।
हीटिंग रॉड का इस्तेमाल करते वक्त रखें इन बातों का रखें ख्याल
- जब भी हीटिंग रॉड खरीद रहें हों तो इस बात का जरूर ख्याल रखें कि वो अच्छी कंपनी का हो। लोकल हीटिंग रॉड खरीदने से इसमें करंट और इसके खराब होने का भी खतरा बना रहता है।
- जब भी पानी गर्म कर रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि पहले बाल्टी में हीटिंग रॉड अच्छे से सेट कर लें। इसके बाद ही स्विच ऑन करें।
- अगर आपका हीटिंग रॉड पुराना हो गया है और उसमें सफेद रंग की परत जम गई है तो उसे अच्छे से साफ कर लें। पुराने हीटिंग रॉड में करंट का भी खतरा बढ़ जाता है ऐसे में सावधानी से इस्तेमाल करें।
- पानी गर्म होने के बाद पहले बटन स्विच ऑफ करें। इसके बाद पल्ग को स्विच से अलग करने के बाद ही हीटिंग रॉड हटाएं।
- हीटिंग रॉड को इस्तेमाल करने से पहले देख लें कि इसकी तार कहीं से कटी या टूटी न हो। अंजाने में इससे आपको करंट लग सकता है। अगर कहीं से तार में कट लगा हो तो उसे अच्छे से ठीक करवा कर ही इस्तेमाल करें।