आज के टाइम पर फोन चोरी होना या को जाना कोई बड़ी बात नहीं है। फोन में हमारी कई जरूरी और पर्सनल डिटेल होती हैं। ऐसे में इसके खोने के बाद हमें चिंता लगी रहती है कि हमारा फोन कहीं गलत हाथों में ना पहुंच जाए। अगर आप भी अपने फोन में अपनी जरूरी डॉक्यूमेंट रखते हैं और चाहते हैं कि खोने के बाद भी आपका फोन आसानी से मिल जाए तो आज हम आपको कुछ खास ट्रिक बताने जा रही है। अगर आप फोन की ये खास सेटिंग्स को फॉलो करते हैं तो आपको आपका फोन खोने के बाद भी वापस मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं कौन सी है यह खास सेटिंग्स…
फोन का IMEI नंबर
ज्यादातर लोग यह नहीं जानते कि हर फोन का अपना एक आईएमइआई नंबर होता है। यह फोन का आइडेंटिटी सर्टिफिकेट होता है जो बदला नहीं जा सकता। हर फोन का अपना एक आईडेंटिटी सर्टिफिकेट होता है जिसे आपको हमेशा नोट करके रखना चाहिए। अगर आपको आपके फोन का आईएमइआई नंबर नहीं पता तो आप IMEI नंबर चेक करने के लिए *#06# नंबर डायल करें। यहां पर दो आईएमईआई नंबर दिखेंगे। आप इन नंबरों को कही नोट करके रख लें। अब अगर आपका फोन कभी चोरी होता है या फिर खो जाता है तो इन नंबर्स के जरिए आप अपने फोन को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे। आपको यह आईएमइआई नंबर फोन के डिब्बे में बारकोड के ऊपर और मोबाइल के बैटरी स्लॉट के ऊपर भी लिखा हुआ मिल जाएगा।
अगर आपका फोन चोरी होता है तो आप गूगल प्ले स्टोर से फाइंड माय डिवाइस नाम का ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप में आप अपने फोन का आईएमइआई नंबर डालें और फिर अपने मोबाइल को ट्रैक करें। आप फोन का आईएमइआई नंबर, फोन नंबर या फोन से लिंक अकाउंट की डिटेल भी शेयर करके अपने फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।